Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ईरान में लड़की ने उतार दिए कपड़े, हिजाब के विरोध में यूनिवर्सिटी में किया प्रदर्शन, मचा बवाल

तेहरान। ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त नियम है। कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर सरकार ने कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हुई है। पिछले कई साल से इन पाबंदियों के खिलाफ वहां की महिलाएं आवाज उठाती रहीं हैं। इसी बीच हाल ही में एक मामला सामने आया जहां महिला ने प्रोटेस्ट करने के लिए पब्लिक प्लेस पर कानूनों का उल्लंघन करने के लिए अपने कपड़े उतार दिए। जिसकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहही है। जिसमें देखा दा रहा है कि एक लड़की सिर्फ अंडरवियर में यानी अर्धनग्न अवस्था में सार्वजनिक जगह पर घूम रही है।

 

यूनिवर्सिटी के बाहर अर्धनग्न अवस्था महिला ने किया प्रोटेस्ट
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने कपड़े उतार दिए और यूनिवर्सिटी के बाहर प्रोटेस्ट करने बैठ गई। महिला यूनिवर्सिटी के आस-पास सड़कों पर घूमने लगी। इसी के बाद ईरानी अधिकारियों ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया। ईरान की एक मीडिया अमीर कबीर ने दावा किया कि महिला के साथ गिरफ्तारी के दौरान मारपीट की गई।

ईरान में महिलाओं के ड्रेस कोड को लेकर सख्त है कानून
ईरान एक ऐसा देश है जहां महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त कानून बने हुए हैं। ईरान में महिलाओं को सिर पर स्कार्फ पहनना और पूरे, ढीले-ढाले कपड़ा पहनना अनिवार्य है।

Exit mobile version