नेशनल डेस्क : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक युवती जो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थी, वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवती की पहचान नंदिनी के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के एक शॉपिंग मार्ट में काम करती थी। घटना के पीछे जो वजह सामने आई है, वो आजकल के सोशल मीडिया के चलन से जुड़ी हुई है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
रील बनाते समय हुआ हादसा
दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब नंदिनी अपने दो पुरुष और एक महिला दोस्त के साथ रायसांद्रा इलाके की एक अधूरी इमारत की छत पर पार्टी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान उसका अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह ‘सैड रील’ (उदासी भरी वीडियो) बनाने के लिए छत पर गई। रील बनाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह बिल्डिंग के लिफ्ट शाफ्ट में गिर गई। यह शाफ्ट बिना किसी सुरक्षा घेरे के खुला हुआ था, क्योंकि इमारत अभी निर्माणाधीन थी।
घटना के बाद दोस्तों का बर्ताव
हादसा होते ही युवती के दो पुरुष दोस्त वहां से भाग निकले, लेकिन उसकी महिला मित्र मौके पर रुकी रही। उसने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस की प्रारंभिक जांच और बयान
पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में यह एक दुर्घटना (Accidental Death) लग रही है। युवती के मोबाइल से ऐसी कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिली, जिससे यह पक्का हो सके कि वह वाकई रील बना रही थी। फिर भी, दोस्तों के बयान और परिस्थितियों के आधार पर यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की कोशिश में यह हादसा हुआ हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में “अप्राकृतिक मौत” (Unnatural Death) की रिपोर्ट दर्ज की है और जांच जारी है।
लापरवाही बनी मौत की वजह
यह भी सामने आया है कि जिस इमारत में यह हादसा हुआ, वह विवाद के चलते अधूरी पड़ी थी और वहां किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। लिफ्ट शाफ्ट जैसे खतरनाक हिस्सों को ढका नहीं गया था। ऐसे में वहां जाना ही एक बड़ा जोखिम था।
सोशल मीडिया की लत और सुरक्षा की अनदेखी
यह घटना दोहरी चेतावनी है एक तरफ सोशल मीडिया के लिए कुछ भी कर गुजरने की लत, और दूसरी ओर ऐसी जगहों पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी। यह एक बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिससे समाज को सीख लेने की जरूरत है कि पलभर की वीडियो के लिए जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है।