तरनतारन: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने तरनतारन से प्राइमरी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के दाखिलों के लिए 2 दिवसीय विशेष मुहिम ‘नन्हे कदम’ शुरू की गई। इस दौरान हलका पट्टी से विधायक और कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और हलका विधायक खेमकरण सरवण सिंह धुन्न भी उनके साथ थे। बैंस ने बताया कि ‘नन्हे कदम’ मुहिम के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नए दाखिल हुए नन्हे फरिश्तों को स्कूल का स्टाफ, स्कूल मैनेजमैंट समितियां और आदरणीय सज्जन स्वागत कहेंगे। शिक्षा मंत्री की तरफ से समूह अभिभावकों से अपील की गई कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में हम पंजाब के समूचे शिक्षा प्रबंध को शानदार बनाने और गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग स्कूलों में लगभग 3000 नए कमरों का निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि सरहदी इलाका होने के कारण तरनतारन के स्कूलों में अध्यापकों की बहुत कमी थी और 31 जुलाई तक तरतारन के सरकारी स्कूलों में 100 प्रतिशत अध्यापक मुहैया करवाकर अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर मीडिया इंचार्ज शिक्षा विभाग गुरमीत सिंह बराड़, जिला शिक्षा अफसर सैकेंडरी सतनाम सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर गुरबचन सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर एलीमैंट्री परमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।