पुंछ में सरकारी शिक्षक हैंड ग्रेनेड और पाक निर्मित पिस्तौल साथ गिरफ्तार

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आगामी चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यहां कहा कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना, पुलिस और पुंछ के विशेष ऑपरेशन समूह.

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आगामी चुनाव से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सरकारी शिक्षक को ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यहां कहा कि विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेना, पुलिस और पुंछ के विशेष ऑपरेशन समूह की टीम ने हरि बुद्ध इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।

उन्होंने कहा, कमरउद्दीन नामक एक पंजीकृत ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू), जो सरकारी स्कूल में हेडमास्टर है, जिसे उसके घर से पाक निर्मित पिस्तौल और ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि जब्त हथियारों का उपयोग पुंछ में होने वाले आगामी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए किए जाने का संदेह है। पुलिस ने कहा कि ‘‘अभी तलाशी चल रही है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से दो चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद की गई।’’

- विज्ञापन -

Latest News