Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Govt Hospital Blunder Mistake : सरकारी अस्पताल में नर्स की लापरवाही, घाव पर लगा दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ…

कर्नाटक : आज-कल सोशल मीडिया पर अनेकों ऐसी खबरे देखने को मिलती है, जिसे देख कर हम सब बेहद हैरान हो जाते है। हम यह सोचने को मजबूर हो जाते है कि क्या वास्तव में ऐसा भी कुछ हो सकता है क्या। आज कुछ इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक नर्स सात साल के बच्चे को उसके गाल पर टांके लगान के बजाय फेवीक्विक लगा देती है। वहीं बच्चे के माता-पिता ने इस घटने का वीडियो बना लिया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

बच्चे के चेहरे पर था गहरा घाव…

आपको बता दें कि कर्नाटक के एक सरकारी अस्पताल में सात साल के बच्चे, गुरुकिशन अन्नप्पा होसामनी, को इलाज के लिए लाया गया। बच्चे के चेहरे पर गहरा घाव था, जिस पर टांके लगाने की जरूरत थी। हालांकि, इलाज के दौरान अस्पताल की नर्स ने गलती से टांके की जगह घाव पर फेविकोल लगा दिया, जिससे बच्चे के गाल पर निशान पड़ गया।

नर्स ने की लापरवाही, वीडियो हुआ वायरल

बच्चे के माता-पिता ने नर्स की इस लापरवाही का वीडियो बना लिया, जिसमें नर्स का नाम ज्योति बताया जा रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आम जनता में आक्रोश फैल गया। हालांकि, नर्स ने दावा किया कि उसने कोई गलती नहीं की।

नर्स को सस्पेंड किया गया, लेकिन…

इस शर्मनाक घटना के बाद अस्पताल ने नर्स को सस्पेंड कर दिया, लेकिन उसके बाद भी उसे अस्पताल से बाहर निकालने की बजाय दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। इससे लोगों में और भी गुस्सा बढ़ गया। वहीं साउथ फर्सट के नाम से एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमे अस्पताल और बच्चे का फोटो शामिल है।

फेविकोल से हो सकता है संक्रमण

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि घावों के उपचार के लिए गैर-चिकित्सा चिपकाने वाले पदार्थों का इस्तेमाल सही नहीं है। उन्होंने बताया कि फेविकोल चिकित्सा उपयोग के लिए नहीं है, और इससे घाव में संक्रमण हो सकता है।

Exit mobile version