Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कोलकाता जाएंगे पीयूष गोयल, जूट मिलों और चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में होंगे शामिल

कोलकाता। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल छह जनवरी को एक सरकारी कार्यालय भवन परिसर का उद्घाटन करने तथा जूट मिलों एवं चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए कोलकाता आने वाले हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गोयल, जिनके पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा विभाग भी हैं, ‘पटसन भवन’ का उद्घाटन करने वाले हैं। इसमें जूट आयुक्त का कार्यालय और भारतीय जूट निगम और राष्ट्रीय जूट बोर्ड का मुख्यालय होगा। ये तीनों संस्थाएं उनके मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, भवन का उद्घाटन करने के बाद, मंत्री के जूट मिलों और चाय बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने की उम्मीद है। दोनों बैठक न्यू टाउन के एक होटल में होंगी।

उद्योग के सूत्रों ने कहा कि प्रस्तावित बैठक के दौरान, मिलों के प्रतिनिधियों द्वारा सरकार द्वारा खरीदे गए जूट के सामान के मूल्य निर्धारण पर टैरिफ आयोग की रिपोर्ट के कार्यान्वयन की मांग उठाने की संभावना है। मंत्री का दिन के उत्तरार्द्ध में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। कोलकाता के पूर्वी किनारे पर राजारहाट, न्यू टाउन में स्थित, ‘पटसन भवन’ एक बहुमंजिला इमारत है जिसका निर्माण लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत के साथ किया गया है।

Exit mobile version