Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मांगे थे बिजली के उपकरण…महिला को पार्सल में मिला शव, साथ ही की 1.30 करोड़ रुपए की मांग

Andhra Women Receives Dead Body

Andhra Women Receives Dead Body

Andhra Women Receives Dead Body : आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उसे एक पार्सल मिला, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है। बता दें कि नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था। समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं।

महिला ने निर्माण में मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई। समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था। आवेदक को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी। गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं।

बाद में तुलसी ने पार्सल खोला और उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई। इस पूरी घटना से उसका परिवार भी घबरा गया। इस पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की हैं।

पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपए की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। वहीं, पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, यह करीब 45 साल के पुरुष का शव है। पुलिस का मानना ??है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह मामला हत्या का है।

Exit mobile version