Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2025: जोफ्रा ऑर्चर पर नस्लभेदी टिप्पणी कर बुरे फंसे हरभजन सिंह, कमेंट्री पैनल से बर्खास्त करने की मांग

Harbhajan Singh trouble making racist comment Jofra Archer

Harbhajan Singh trouble making racist comment Jofra Archer

नेशनल डेस्क: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह विवादों में आ गए हैं। उन्होंने रविवार को कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर एक नस्लीय टिप्पणी कर दी। हरभजन ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को ‘काली टैक्सी’ कहकर संबोधित किया। इस कमेंट ने अब सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। यूजर्स हरभजन पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला गया। मैच की पहली पारी के 18वें ओवर में जोफ्रा आर्चर बॉलिंग करने आए। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से क्रीज पर ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन डटे हुए थे। क्लासेन ने आर्चर की लगातार दो गेंदों पर बाउंड्री लगाई। कमेंट्री में हरभजन सिंह ने कहा, ‘लंदन में काली टैक्सी का मीटर तेज भागता है और यहां पर आर्चर साहब का मीटर भी तेज भागा है।’

 

हरभजन को कमेंट्री पैनल से बर्खास्त करें
हरभजन सिंह के कहे गए इन शब्दों पर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। इस टिप्पणी के बाद अब हरभजन सिंह को IPL 2025 की कमेंट्री पेनल से हटाए जाने की मांग उठने लगी है। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कमेंट पूरी तरह से शर्मनाक और घृणास्पद है। हरभजन सिंह को कमेंट्री पैनल से बर्खास्त कर देना चाहिए।

आर्चर ने IPL में फेंका सबसे महंगा स्पेल
बता दें कि, IPL 2025 के सीजन में राजस्थान ने आर्चर को नीलामी में 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन पहले ही मैच में बेहद निराशाजनक रहा। आर्चर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 76 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं मिली। आर्चर आईपीएल में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने बीते साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73 रन लुटाए थे।

Exit mobile version