विज्ञापन

Haryana: मतदान के बीच अनिल विज ने ठोका CM पद का दावा, बोले- ‘अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी’!

Haryana News: हरियाणा में आज राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। आज हो रहे मतदना में 1023 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव.

Haryana News: हरियाणा में आज राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी है। आज हो रहे मतदना में 1023 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा, जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और आईएनएलडी के अभय चौटाला की किस्मत दांव पर लगी है।

 

वहीं, विधानसभा चुनाव में मतदान होने के साथ ही नेताओं ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोकना शुरू कर दिया है। अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि अगर पार्टी ने चाहा तो अगली मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वह सबसे वरिष्ठ नेता हैं। हालांकि, मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी को पहले ही बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में आगे रख चुकी है। ऐसे में अनिल विज का बयान पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है।

विज ने कहा, “सरकार भाजपा की बनेगी और मुख्यमंत्री वो बनेगा जिसे पार्टी चाहेगी। अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो अगली मुलाकात आपसे मुख्यमंत्री आवास पर होगी। मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं।”

Latest News