Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिल दहलाने वाली घटना आई सामने: पत्नी और मासूम बेटे का गला घोंटा, सिराज ने खुद भी लगाया फांसी, मचा हड़कंप

Triple Murder : हैदराबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां, यूपी के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले एक युवक सिराज अली ने अपनी पत्नी और छोटे बेटे की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव बरामद किए। मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे जो वजह सामने आई है, वह है सिराज का अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था।

सात साल पहले की थी लव मैरिज

सिराज अली (38 वर्ष) ने सात साल पहले कानपुर की रहने वाली अहलिया (35 वर्ष) से लव मैरिज की थी। इस शादी से उनके दो बेटे थे। बड़ा बेटा अली जान (5 वर्ष) और छोटा बेटा एहसान (ढाई वर्ष)। सिराज पिछले छह साल से हैदराबाद के एक चूड़ी शोरूम में काम कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कानपुर में मायके में रहते थे।

शादी में शामिल होने आया था सिराज

एक सप्ताह पहले सिराज फिरोजाबाद अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया था। उसकी पत्नी अहलिया भी अपने बच्चों के साथ कानपुर से फिरोजाबाद आई थी। शादी खत्म होने के बाद सिराज अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को हैदराबाद ले गया।

मोबाइल का लॉक खोलने को लेकर हुआ था विवाद

गुरुवार की रात सिराज और अहलिया के बीच मोबाइल का लॉक खोलने को लेकर बहस हुई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। पुलिस के अनुसार, यह विवाद सिराज के शक के कारण हुआ था।

सिराज ने पहले पत्नी और बेटे का घोंटा गला

शुक्रवार की सुबह सिराज ने पहले अपनी पत्नी अहलिया और फिर अपने छोटे बेटे एहसान का गला घोंट दिया। इस घटना के दौरान उनका बड़ा बेटा अली जान वहां से भाग गया और पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी। अली ने बताया, “पापा, मम्मी को मार रहे हैं।

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जब तक पड़ोसी और पुलिस मौके पर पहुंचे, तब तक सिराज खुद पंखे से लटककर अपनी जान दे चुका था। यह दृश्य बेहद डरावना और हृदयविदारक था। घटना की सूचना मिलने के बाद सिराज और अहलिया के परिवार वाले हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में छाया मातम

इस घटना ने परिवार और समाज में गहरा शोक फैला दिया है। सिराज का शक और गुस्सा तीन जिंदगियों को खत्म कर गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के पीछे और क्या कारण हो सकते हैं।

Exit mobile version