Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की बेरहमी से की गई हत्या मामला में दिलदहला देना वाला खुलासा हुआ है। इस खुलासे में बताया जा रहा है कि दरिदों ने मुकेश चंद्राकर पर कई वार किए जिससे उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ, पसलियां और गर्दन टूट गईं। इतना ही नहीं कातिलों ने उनके लीवर के कई टुकड़े भी कर डाले। यह हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनने वाले हर व्यक्ति की रूह कांप उठी।
कैसे हुई हत्या?
मुकेश चंद्रकार के सिर पर कई वार किए गए, जिससे उनकी खोपड़ी में फ्रैक्चर हुआ। उनकी गर्दन और पसलियां भी टूट गईं। इतना ही नहीं, उनके लीवर को भी काटकर कई टुकड़े कर दिए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस क्रूर हत्या के खौफनाक पहलुओं को उजागर किया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बताया गया है कि मुकेश चंद्रकार के सिर पर 15 चोटों के निशान मिले हैं। इसके अलावा, उनके लीवर के चार टुकड़े हो चुके थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि उनकी गर्दन और पांच पसलियां पूरी तरह टूट गई थीं। इस तरह की क्रूरता ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को भी चौंका दिया।
ये भी पढ़ें – HMPV in India: चीन का HMPV वायरस पहुंचा भारत, इस प्रदेश में 8 महीने की बच्ची संक्रमित, देखें वीडियो
डॉक्टर भी हैरान
मुकेश चंद्रकार की इस क्रूर हत्या को देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपने 12 साल के करियर में इस तरह की हत्या कभी नहीं देखी। डॉक्टरों का मानना है कि इस हत्या में दो या उससे अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने आरोपी को हैदराबाद से पकड़ा। बीजापुर के एसपी जितेंद्र सिंह यादव ने इसकी पुष्टि की है।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में पहले ही सुरेश चंद्रकार के भाई रितेश चंद्रकार, दिनेश चंद्रकार और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – 120 करोड़ की गड्ढों वाली सड़क में किया भ्रष्टाचार का खुलासा, कैसे हत्यारों ने पत्रकार को दी दर्दनाक मौत? पढ़िए…
कहां मिला शव
पत्रकार मुकेश चंद्रकार 1 जनवरी को लापता हो गए थे। 3 जनवरी को उनका शव बीजापुर के चट्टानपारा इलाके में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।
हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को मुकेश चंद्रकार ने सड़क निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी। यह सड़क निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्रकार से जुड़ा था। माना जा रहा है कि इसी खबर की वजह से उनकी हत्या की गई।
राजनीतिक विवाद
राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।
लोगों में आक्रोश
इस घटना ने न केवल पत्रकारिता जगत को हिलाकर रख दिया है, बल्कि समाज में भी भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।