Today Weather Update : मार्च का महीना खत्म होने को है उसी तरह गर्मी का एहसास और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी शुरू हो गई है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। तो वही ऐसे भी राज्य है जहां बारिश देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार देश के बड़े हिस्से में जमकर बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं भारी बारिश के साथ साथ तेज हवाएं और आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है। आइए जानते हैं आज देशभर के मौसम का हाल...
जानें देश के राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे। वही अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली सतही हवा की गति शाम तक 20 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूर्वी राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और विदर्भ में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा बात करें उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों तथा कर्नाटक कि तो IMD के अनुसार यहां हल्की बारिश की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगर निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की बात करें तो आज पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
Weather warning for 21st March #imd #shorts #weatherupdate #india #thunderstorm #hailstorm@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/NdxMphT6OG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 20, 2025
राजस्थान-बिहार में बारिश के आसार
बता दे कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
जानें पंजाब के मौसम का हाल
पंजाब में आज, 21 मार्च, 2025 को तापमान 34.25 °C है। दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 18.32 °C और 34.96 °C दर्शाता है। सापेक्ष आर्द्रता 10% है और हवा की गति 10 किमी/घंटा है। वहीं कल, शनिवार, 22 मार्च, 2025 को पंजाब में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 17.15 °C और 35.61 °C रहने का अनुमान है। कल आर्द्रता का स्तर 8% रहेगा।