Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

काल बनकर आई भारी बारिश…साे रहे परिवार के लोगों पर गिरी घर की छत, 3 की मौके…

हावेरी (कर्नाटक) : जिले के सावानुर तालुक के मदापुरा गांव में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण एक घर की छत गिरने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतकों की पहचान 38 वर्षीय चेन्नम्मा और दो वर्षीय जुड़वां बहनों अनुश्री और अमूल्या के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, मुत्तप्पा हरकुनी (35), उनकी पत्नी सुनीता (30), मां यल्लम्मा (70), जुड़वां बेटियां और बहन चेन्नम्मा गांव में कच्चे घर में रह रहे थे, जहां बृहस्पतिवार की शाम से भारी बारिश हो रही है। शुक्रवार को तड़के मकान की छत सो रहे परिवार के सदस्यों पर गिर गई। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशु कुमार ने बताया कि मुत्तप्पा, उसकी पत्नी और मां को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार हो रहा है।


इस बीच, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी से लोकसभा सदस्य बसवराज बोम्मई ने परिवार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से उचित मुआवजा देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा, कि ‘हावेरी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र के सावनुर तालुक के मदापुरा गांव में एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। इस घटना में तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और राज्य सरकार को उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराना चाहिए।’’

Exit mobile version