Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आसमान से बरस रही तबाही…1 हजार से अधिक लोग पानी में फंसे, बहीं कई कारें, सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा

नई दिल्ली : देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पाली-खोपोली राज्य राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके कारण स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा हैं।

बता दें कि पाली अंबा नदी पर स्थित पुराने पुल पर भारी बारिश के बाद हर साल पानी भर जाता है। इस वजह से सरकार द्वारा नए पुल का निर्माण कराया गया। हालांकि, ये समस्या अभी भी बरकरार है। पाली अंबा नदी पुल मुंबई-गोवा, मुंबई-पुणो एक्सप्रेसवे को जोड़ता है।

वहीं, पुणो में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी घुस गया है। सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसाइटियों में एक हजार से अधिक लोग पानी के कारण फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं। इसके अलावा ठाणो जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

उधर, उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश तबाही मचा रही है। बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ, जिसके चलते पागलनाला ओर गुलाब कोटी को बंद कर दिया गया है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रास्ते से मलबे को हटाने का काम जारी है। ज्ञात हो कि लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की समस्या बनी रहती है।

Exit mobile version