Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारी बारिश का कहर जारी…मौसम विभाग ने ‘रेड अलर्ट’ किया जारी, National Highway बंद, राज्यभर में स्कूल बंद

देहरादून : उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर राज्य भर में शुक्रवार को स्कूल बंद रखे गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंच कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली तथा अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

गढ़वाल और कुंमाउं दोनों क्षेत्रों की उंचाई वाली पहाड़ियों पर हिमपात होने की भी सूचना है। निचले इलाकों में लगातार बारिश से मौसम में ठंडक भी महसूस हो रही है।देहरादून में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसके मद्देनजर राज्यभर में पहली से 12 वीं कक्षा तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया।

लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ के बीच भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर बंद हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि एनएचआईडीसीएल की ओर से राजमार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बारिश के कारण इसमें दिक्कत आ रही है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भूस्खलन से अवरूद्ध मोटर मार्गो के कारण कुछ स्थानों पर वाहनों और उनमें यात्रियों के फंसे होने की सूचना पर राहत और बचाव दलों को वहां भेजा गया और उनके लिए ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था करवाई गई।

वहीं मुख्यमंत्री धामी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लेने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारियों से बारिश के कारण सड़क, पेयजल और विद्युत आपूíत की स्थिति सहित अन्य जानकारियां लीं तथा उन्हें निर्देश दिए कि अतिवृष्टि और भूस्खलन से संबंधित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए। उन्होंने बहुत भारी बारिश के कारण फंसे श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने और भोजन की व्यवस्था करने के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए।

Exit mobile version