Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IMD: 50 Km की रफ्तार से चलेगी तेज हवाएं, अगले 48 घंटों में इस राज्य में होगी भारी बारिश

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान के कोमारामभीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जगतियाल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपलपल्ली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग केंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। इसी अवधि के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना में 24 से 27 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर बारिश हुई। तेलंगाना में गुरुवार को मेडक में सबसे अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

Exit mobile version