Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रैली में जा रहे इस बड़े नेता का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट ने कूद कर बचाई जान,देखें Video

रायगढ़: रायगढ़ जिले के महाड में शुक्रवार सुबह लगभग 9:30 बजे शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जानेवाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पायलट हेलीकॉप्टर को अस्थायी हेलीपैड पर उतारने की कोशिश कर रहा था। विमान के झुकने से न केवल पायलट घायल हो गया, बल्कि हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे को मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए एक सार्वजनिक रैली में जा रहे थे। इस हादसे में हेलिकॉप्टर का पायलट हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए।

अंधारे ने खुद लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग साझा की है। इसके मुताबिक, हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और अचानक लड़खड़ा गया, संतुलन खो बैठा और फिर खुले मैदान में तेज आवाज के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर का पायलट कूदने में कामयाब रहा और बाल-बाल बच गया, लेकिन रायगढ़ के महाड शहर में हुई दुर्घटना में सफेद और नीले रंग का रोटरी-विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंधारे चुनाव प्रचार के लिए एक कार में रवाना हुई।

Exit mobile version