Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘ऐ सिपाही, हम गा रहे हैं, तुम ठुमके लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे’, तेज प्रताप का VIDEO वायरल

Tej Pratap Yadav : देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग रंगों में सराबोर हैं और हर तरफ खुशियों का माहौल है। इसी बीच बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के होली समारोह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव पूरी तरह होली के रंग में रंगे हुए हैं। उनके समर्थक और दोस्त भी उनके साथ मस्ती कर रहे हैं। इसी दौरान तेज प्रताप एक पुलिसकर्मी को मंच पर बुलाते हैं और उससे नाचने के लिए कहते हैं।

हम एक गाना बजाएंगे, तुमको उस पर ठुमका लगाना

वीडियो में साफ सुनाई देता है कि तेज प्रताप एक सिपाही को बुलाकर कहते हैं, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक…” फिर वह कहते हैं, “हम एक गाना बजाएंगे, तुमको उस पर ठुमका लगाना है।” यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। इसके बाद तेज प्रताप कहते हैं, “बुरा ना मानो होली है, अगर ठुमका नहीं लगाए तो सस्पेंड कर दिए जाओगे।” तेज प्रताप के कहने पर पुलिसकर्मी ने मंच पर नाचना शुरू कर दिया, और तेज प्रताप ने खुद गाना भी गाया।

 

तेज प्रताप बिना हेलमेट पहने बाइक पर निकले

इससे पहले तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते नजर आए। उनके साथ एक कार्यकर्ता भी बाइक पर था, और उनके पीछे समर्थकों का काफिला भी था। सभी होली के रंग में सराबोर थे। इस दौरान तेज प्रताप ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “पलटू चाचा” भी कह दिया।

BJP ने कहा…ऐसा ही लालू यादव भी

तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने आरजेडी की संस्कृति पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ऐसा ही लालू यादव भी करते थे। अब पुलिसकर्मी से नाच करवाने वाला वीडियो सामने आने के बाद राजनीति गरमा सकती है। बीजेपी और जेडीयू इस मुद्दे को लेकर आरजेडी पर हमलावर हो सकते हैं।

Exit mobile version