Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal Politics: संकट में Sukhu सरकार, हिमाचल BJP ने राज्यपाल शुक्ला से की मुलाकात, फ्लोर टेस्ट की मांग

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस को राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए अपने 6 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग के कारण अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, भाजपा नेता और विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर ने बुधवार सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की और सरकार के खिलाफ बजट सत्र में फ्लोर टेस्ट की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, कि ”विधानसभा के बजट सत्र में माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी का व्यवहार उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं रहा। विधानसभा के अंदर विपक्ष की बातों को सुना नहीं गया। हमारे द्वारा मत विभाजन की मांग को खारिज करके विधान सभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हैं।”

एक अन्य पाेस्ट में जय राम ठाकुर ने कहा कि जब विपक्ष के विधायक विधानसभा अध्यक्ष जी से मिलने जा रहे थे तो मार्शल खड़े कर दिए, इस दौरान विधायकों के साथ धक्कामुकी हुई। इन सभी विषयों को लेकर आज प्रदेश भाजपा विधायक दल के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से भेंट की हैं।

विधानसभा के कार्यक्रम के अनुसार 2024-25 का बजट बुधवार को पारित होना है और सत्र के दौरान भाजपा सदन में ध्वनि मत के बजाय मतदान की मांग करेगी, क्योंकि कांग्रेस सरकार अल्पमत में है। 6 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों सहित 9 विधायकों के बाद सदन में भाजपा की ताकत 25 से बढ़कर 34 हो गई। विधायकों की सत्तारूढ़ ताकत 40 से घटकर 34 हो गई है, जो 68 सदस्यीय सदन में आधे का आंकड़ा है।

बता दें, राज्यसभा सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी के हर्ष महाजन दोनों को 34-34 वोट मिले थे, हालांकि ड्रॉ के जरिए महाजन ने जीत हासिल की हैं। एक आश्चर्यजनक उलटफेर में, क्रॉस वोटिंग करने वाले छह कांग्रेस विधायकों में सुधीर शर्मा (धर्मशाला) और राजिंदर राणा (सुजानपुर) शामिल थे, दोनों मंत्री पद के इच्छुक थे; इंद्र दत्त लखनपाल (बड़सर); रवि ठाकुर (लाहौल-स्पीति); चैतन्य शर्मा (गगरेट); और देवेंदर भुट्टो (कुटलैहड़)। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट किया। कांग्रेस ने मंगलवार देर रात अपने वरिष्ठ नेताओं भूपिंदर सिंह हुड्डा और डीके क्रॉस वोटिंग से पैदा हुए संकट को सुलझाने के लिए शिवकुमार शिमला गए।

Exit mobile version