Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Himachal Weather: कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, भूस्खलन से 37 सड़कें बंद; रहें सावधान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने हमीरपुर, चंबा व लाहुल स्पीति को छोड़ शेष 9 जिलों में 13 सितंबर तक भारी वर्षा व तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। बीती रात राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा हुई। राजधानी व आसपास के इलाकों में बुधवार से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी भारी बारिश के आसार बने हुए है।

विभाग ने आगामी दो दिन यानी 12 व 13 सितंबर को मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। अलर्ट के मददेनजर लोगों को नदी-नालों से दूरी बनाए रखने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने की हिदायत दी गई है। 17 सितंबर तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। हालांकि 14 से 17 सितंबर तक बारिश को लेकर किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है।

Exit mobile version