पुरी घटना का विवरण
वहीं राधारमण दास, ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता, ने ‘X’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इस घटना का जिक्र किया गया था। उन्होंने बताया कि काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित मंदिर पर हमला किया गया, जिसमें मंदिर के सेवायत (पूजा अर्चना करने वाला पुजारी) तरुण चंद्र दास की हत्या कर दी गई। उनकी लाश को देखने पर यह पता चला कि उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। राधारमण दास ने कहा, “हमलावरों ने मंदिर में लूटपाट की और पुजारी को मारने से पहले शायद उन्हें टॉर्चर किया गया।”
पुजारी की हत्या के बाद का दृश्य
एक वायरल वीडियो में पुजारी तरुण चंद्र दास का शव दिखाया गया है, जिसमें उनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं हो सकी है, लेकिन इस घटना ने सबको चौंका दिया है। इस वीडियो में यह स्पष्ट है कि पुजारी की हत्या से पहले उन्हें यातनाएं दी गई थीं। राधारमण दास ने कहा, “यह बेहद क्रूर घटना है और इसका कोई भी धार्मिक या मानवतावादी आधार नहीं है।”