Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इतिहास में प्री-पोल अलायंस इतना सफल नहीं हुआ है, जितना NDA हुआ : PM MODI

**EDS: VIDEO GRAB VIA SANSAD TV** New Delhi: Senior BJP leader Narendra Modi speaks during the NDA parliamentary party meeting at Samvidhan Sadan, in New Delhi, Friday, June 7, 2024. (PTI Photo)(PTI06_07_2024_000165A)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शुक्रवार को संयुक्त बैठक में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सर्वसम्मति से नेता सदन के रूप में चुन लिया गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का अवसर मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। लेकिन, जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सभी साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर के मुझे एक नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। 2019 में जब इस सदन में बोल रहा था तब मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास, आज जब फिर से मुझे एक बार ये दायित्व दे रहे हैं, इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वास का सेतु इतना मजबूत है, ये अटटू रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और यह सबसे बड़ी पूंजी होती है। इसलिए, ये पल मेरे लिए भावुक करने वाला भी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है। हमारे देश में 10 ऐसे राज्य है, जहां हमारे आदिवासियों की संख्या प्रभावी और निर्णायक रूप से है। ऐसे 10 राज्यों में से 7 में एनडीए सेवा कर रहा है। हिंदुस्तान की राजनीतिक इतिहास में और हिंदुस्तान की राजनीति के गठबंधन के इतिहास में प्री-पोल अलायंस इतना सफल कभी भी नहीं हुआ है, जितना एनडीए हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल में तीन दशक की एनडीए की यात्र एक बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। यह सबसे सफल गठबंधन है। एनडीए सत्ता प्राप्त करने का या सरकार चलाने का कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है, ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फस्र्ट के प्रति कमिटेड समूह है।

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है और एक प्रकार से एनडीए कहते ही गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन जाता है। हम सबके केंद्र बिंदु में गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सवरेपरि रहा है। मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, नागरिकों के जीवन में क्वालिटी ऑफ लाइफ, मेरा व्यक्तिगत रूप से एक ड्रीम है। सामान्य मानव के जीवन में से सरकार की दखल जितनी कम होगी, उतनी ही लोकतंत्र की मजबूती होगी।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में दक्षिण भारत में एनडीए ने एक नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना, जहां अभी हाल में उनकी (कांग्रेस) सरकारें बनी थी। लेकिन, पल भर में इनसे लोगों का विश्वास टूट गया और एनडीए को गले लगा लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को भी बधाई देना चाहता हूं। आज तमिलनाडु में काफी तेजी से एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है। इसी तरह पहली बार केरल से हमारा प्रतिनिधि बन कर आया है।

Exit mobile version