Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान…कई ट्रेनों के बदले गए रूट

आराः बिहार के दानापुर-बक्सर रेलवे स्टेशन के बीच कारीसाथ रेलवे स्टेशन से गुजर रही होली स्पेशल ट्रेन में मंगलवार देर रात आग लग गई। दानापुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, भोजपुर जिले के बिहिया और कारीसाथ स्टेशन के बीच यह घटना हुई। घटना के बाद दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया। होली स्पेशल ट्रेन में आरा से खुलते ही आग लगने की घटना हुई।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिस कोच में आग लगी उसमे कोई यात्री नहीं था। क्षतिग्रस्त डिब्बे को ट्रेन से हटा दिया गया है। घटना के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जबकि कई ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन कर किया गया था। हालांकि, अब इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

दानापुर डीआरएम जयंत चौधरी कहते हैं, ”कल एक कोच में आग लग गई। कोच को तुरंत अलग कर दिया गया।” बाद में आग पर काबू पा लिया गया। कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि जिस कोच में आग लगी उसमें कोई आरक्षण नहीं था, हो सकता है कि 4-5 ट्रेनों का मार्ग बदला गया हो।”

Exit mobile version