Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Video : दिल्ली में कार चालक की गुंडागर्दी! ट्रैफिक पुलिस के 2 जवानों को बोनट पर लटका कर 200 मीटर घसीटा, मामला दर्ज

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली में एक कार सवार द्वारा दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंदने का मामला सामने आया है। यह घटना दो नवंबर को बहर सराय रोड पर हुई, जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। कार चालक ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर बोनट पर लटका कर भागने का प्रयास किया। इस मामले की जानकारी तब मिली, जब पुलिस कंट्रोल रूम (PCR) को एक कॉल प्राप्त हुई। कॉल में बताया गया कि बहर सराय रेड लाइट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एक कार ने टक्कर मार दी है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद सर्कल इंस्पेक्टर हरी राम और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।

 

पुलिसकर्मी एएसआई प्रमोद और हेड कांस्टेबल शैलेश चौहान का उपचार चल रहा था। दोनों घायल पुलिसकर्मी होश में थे और उनकी स्थिति स्थिर बताई गई। एएसआई प्रमोद ने बताया कि वह दो नवंबर को वेदांत देशिका मार्ग पर करीब शाम 7:45 बजे एक कार लाल बत्ती तोड़ते हुए उनकी ओर बढ़ी। जब हेड कांस्टेबल शैलेश ने कार को रोकने के लिए इशारा किया, तो चालक ने कार रोकी, लेकिन जब शैलेश ने उसे बाहर आने के लिए कहा, तो चालक ने भागने का प्रयास किया और उन्हें लगभग 20 मीटर तक खींचते हुए ले गया।

एएसआई प्रमोद ने आरोप लगाया कि कार चालक ने उनके कर्तव्यों में बाधा डालने के साथ ही उन्हें जान से मारने की कोशिश की। इस आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घटनास्थल पर पुलिस ने मोबाइल क्राइम और फॉरेंसिक टीम को भेजा, जिसने जांच की। जांच में पता चला कि आरोपी की कार जय भगवान नाम के नाम पर पंजीकृत है, जो वसंत कुंज, नई दिल्ली का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version