हिमाचल प्रदेश डेस्क : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आज, दोपहर 2:30 बजे यह परिणाम जारी किया गया। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने इसकी जानकारी दी। इस साल लगभग 1.95 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, जो 4 मार्च से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। अगर आप भी HPBOSE 10th Result 2025 देखना चाहते हैं, तो यहां दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें…
HPBOSE 10th Result 2025 को ऑनलाइन चेक करने का तरीका…
HPBOSE 10th Result 2025 SMS के जरिए चेक करने का तरीका:
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप SMS सेवा के माध्यम से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
-अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलें।
-नया मैसेज टाइप करें इस फॉर्मेट में:
nginxCopyEditHP10 <स्पेस> रोल नंबर
उदाहरण: HP20 365249852
-इस मैसेज को 5676750 नंबर पर भेजें।
-कुछ ही क्षणों में, आपको आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट का SMS प्राप्त हो जाएगा।
Himachal Pradesh Board of School Education, Dharamshala – Class X 2025, Result cum Marksheet now available on #DigiLocker https://t.co/YzfYhEkUd4 Access your digital marksheet anytime, anywhere – safely and securely. pic.twitter.com/zps8Ox5Wsa
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 15, 2025
इस साथ ही आप DigiLocker से भी अपना रिजल्ट देख सकते है। इस साल कक्षा 10वीं के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। आप अपनी मेहनत का फल आज देख सकते हैं। अगर आप रिजल्ट देखने में कोई समस्या महसूस करते हैं, तो दिए गए तरीके से आप उसे आसानी से चेक कर सकते हैं। सभी छात्रों को रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं!