Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मनाली में बादल फटने से भारी तबाही, लोगों ने घरों से भागकर बचाई जान, देखें Live

मनाली। हिमाचल प्रदेश के मनाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, मनाली में आधी रात के बाद अंजनी महादेव नदी और आखरी नाले में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इस अप्रत्याशित घटना ने पलचान, रुआड और कुलंग गांवों में अफरा-तफरी मचा दी। भयंकर आवाजों से आसपास के लोग सहम गये और स्थिति भयावह हो गई। पलचान में बाढ़ की चपेट में आने से दो घर पूरी तरह से बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। पुल और पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है। घरों में रह रहे लोग भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनके घर बाढ़ की चपेट में आ गए। स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली-लेह मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।

सूचना मिलते ही प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन दलबल के साथ मौके पर पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया। पलचान और सोलंग के पास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। पलचान पंचायत की बीडीसी सदस्य रेशमा देवी और प्रधान कौशल्या व पूर्व प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि रात लगभग एक बजे अंजनी महादेव नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे गहरी नींद में सोए लोग जाग गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई।

Exit mobile version