Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमत में आया भारी उछाल, जानें कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के दौरान भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। मेट्रो सिटी में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 61-62 रुपये तक बढ़ गई है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मगर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत कई शहरों में 2000 रुपये के करीब पहुंच गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। खासकर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसी मेट्रो सिटी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। कोलकाता में 19 किलो LPG सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये से महज 88.5 रुपये कम है। वहीं दिल्ली मुंबई में 1750 रुपये तक रहने वाला 19 किलो का LPG सिलेंडर अब 1800 रुपये के आंकड़ों को भी पार कर चुका है।

Exit mobile version