Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2 बेटी हुई तो पति ने फोन पर बोला, तलाक…तलाक…तलाक और कर ली दूसरी शादी

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2019 में तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखा गया था, लेकिन इसके बाद भी तीन तलाक से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के घाटकोपर इलाके का है, जहां एक मुस्लिम पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर अपनी पत्नी से रिश्ता खत्म कर दिया और फिर दूसरी शादी भी कर ली। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, मुंबई के घाटकोपर इलाके का है। यहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति ने 2023 में फोन के माध्यम से उसे तीन बार तलाक दिया और फिर दूसरी शादी कर ली। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना किसी कारण के तलाक दे दिया और उसकी जानकारी के बिना दूसरी शादी कर ली।

पति और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही महिला के बयान के आधार पर उसके पति के भाई और भाभी को भी सह आरोपी बनाया गया है। महिला ने बताया कि वह अपने पिता के साथ मुंबई में रहती थी और कुछ समय तक उनका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन फिर उनके बीच विवाद शुरू हुआ और पति अपने गांव लौट गया। कुछ समय बाद महिला के परिवार वालों ने उसे समझाया, जिसके बाद पति वापस मुंबई आया।

तलाक के बाद के विवाद

महिला के मुताबिक, जब उसने अपनी पहली संतान को जन्म दिया, तो पति-पत्नी के बीच फिर से तनाव पैदा हुआ। इसके बाद, जब उन्होंने 2023 में दूसरी बेटी को जन्म दिया, तो उनके पति के परिवार ने उसे दूसरी शादी करने के लिए प्रेरित किया। 12 जून 2024 को आरोपी पति ने फिर से फोन पर तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।

पुलिस का कार्रवाई

महिला को जब यह पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर चुका है, तो उसने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में मुस्लिम मैरिज एक्ट 2019 (4) और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह घटना इस बात को स्पष्ट करती है कि भले ही तीन तलाक को कानून द्वारा अपराध घोषित किया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कुछ मामलों में यह प्रथा अभी भी जारी है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ जांच जारी है।

Exit mobile version