Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Momos खाने से महिला की हुई मौत…50 लोग हुए बीमार, पुलिस ने जांच की शुरू

Hyderabad Momos News

Hyderabad Momos News : हैदराबाद में बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक फूड स्टॉल पर मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई और करीब 50 अन्य बीमार हो गए। कुछ पीड़ितों ने सोमवार को बंजारा हिल्स पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उन्होंने एक स्टॉल से मोमोज खाए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

रेशमा बेगम (31), उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने शुक्रवार को मोमोज खाए थे। शनिवार को उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। वे इलाज के लिए बंजारा हिल्स के विभिन्न अस्पतालों में गए। रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है।

इस बीच पेद्दापल्ली जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की लगभग 36 छात्रएं संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण बीमार हो गईं। यह घटना रविवार रात मुथारम मंडल मुख्यालय में घटी। छात्रएं खांसी और सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित थीं। सभी को पेद्दापल्ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के. प्रमोद कुमार के अनुसार, सभी छात्रओं की हालत स्थिर है।

फूड पॉइजनिंग की संभावना से इनकार करते हुए डीएमएचओ ने कहा कि अगर छात्रओं ने विषाक्त भोजन खाया होता तो उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होती। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि खांसी के अलावा किसी भी छात्र ने उल्टी और दस्त की शिकायत नहीं की।

Exit mobile version