Arvind Kejriwal : नई दिल्ली से हार जाने के डर से एक अन्य सीट से भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के भाजपा नेताओं के दावे को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मात्र एक सीट से चुनाव लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन का मामला नहीं है, क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है।
नई दिल्ली से 2013 से तीन बार के वर्तमान विधायक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का इस बार इस सीट पर दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के साथ कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। शीला दीक्षित तीन कार्यकालों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, कि ‘मैं बस एक ही सीट से चुनाव लड़ रहा हूं।’’ प्रेस वार्ता में उनसे भाजपा के इस दावे के बारे में पूछा गया था कि वह नई दिल्ली से हार के डर से दूसरी सीट से भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं। आप नेता का स्पष्टीकरण भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट के बाद आया है। मालवीय ने लिखा था कि नई दिल्ली से अपनी आसन्न हार के डर से केजरीवाल अपने निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के बारे में ‘निराधार आरोप’ लगा रहे हैं और दो सीट से चुनाव लड़ने की ‘बात’ कर रहे हैं।
आप नेताओं ने भाजपा पर नई दिल्ली (New Delhi) समेत विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से हजारों आप समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भारी मात्र में आवेदन दाखिल करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ आप नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मतदाताओं के नाम हटाने समेत सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। आप सुप्रीमो ने विधानसभा चुनाव के वास्ते आप का समर्थन करने के लिए समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना समेत ‘इंडिया’ गंठबंधन के घटक दलों को भी धन्यवाद दिया।
भाजपा विरोधी ‘इंडिया’ गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ रही है और वह अब तक 48 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। दिल्ली की 70सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को चुनाव होंगे तथा मतगणना आठ फरवरी को होगी।