विज्ञापन

Amritpal की गिरफ्तारी पर बोले IG सुखचैन गिल, हम किसी को पंजाब का माहौल खराब करने नहीं देंगे

चंडीगढ़ : अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर आईजी सुखचैन गिल ने बताया की 35 दिनों से लगातार पंजाब पुलिस की तरफ से दबाव बनाया हुआ था और NSA के वारंट थे। वहीं आज सुबह डिटेन कर आदेशों का पालन किया गया है। उन्होंने कहा जानता का धन्यवाद करेंगे की शांति बनाए हुए है और उन्होंने.

चंडीगढ़ : अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर आईजी सुखचैन गिल ने बताया की 35 दिनों से लगातार पंजाब पुलिस की तरफ से दबाव बनाया हुआ था और NSA के वारंट थे। वहीं आज सुबह डिटेन कर आदेशों का पालन किया गया है। उन्होंने कहा जानता का धन्यवाद करेंगे की शांति बनाए हुए है और उन्होंने शरारती तत्वों को कहा कि हम किसी को पंजाब का माहौल खराब नहीं करने देंगे।

उन्होंने बताया कि अमृतपाल को मोगा के रोड़े गांव से पकड़ा गया और पूरे गांव की घेराबंदी की गई थी लेकिन वह गुरु घर में था तो हम उसकी मर्यादा रखते हुए काम किया और जब उसे लगा की उसके पास ऑप्शन नहीं तो बाहर आया है।

Latest News