Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IG सुखचैन गिल की Weekly PC: 8755 तस्करों सहित 1244 बड़ी मछलियां गिरफ्तार, 473 किलो हेरोइन बरामद

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नशों के खात्मे के निर्देश पर नशों के खि़लाफ़ निर्णायक लड़ाई के छठे महीने में प्रवेश के साथ ही पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 1244 बड़ी मछलियों समेत 8755 नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। कुल 6667 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गईं।

आईजी सुखचैन सिंह गिल ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों से प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 325.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। राज्य भर में संवेदनशील मार्गों पर नाके बनाना। इसके अतिरिक्त, पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल पांच महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी बरामदगी 473.05 किलोग्राम हो गई।

आईजी ने कहा कि भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करने के अलावा, पुलिस ने राज्य भर से 350 किलोग्राम अफीम, 355 किलोग्राम गांजा, 211 क्विंटल पोस्त की भूसी और 28.96 लाख नशीले टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन, फार्मा ओपिओइड की शीशियां भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन पांच माह में गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 5.80 करोड़ की ड्रग मनी भी बरामद की है।

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की टीमों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सहयोग से केवल एक सप्ताह के भीतर ड्रोन के माध्यम से गिराई गई 15.34 किलोग्राम हेरोइन बरामद कर सीमा पार तस्करी को बड़ा झटका दिया है। पुलिस ने चार ड्रोन भी बरामद किए हैं।

Exit mobile version