Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs AUS: भारत की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे गौतम गंभीर, रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम

IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 3-1 की हार झेलनी पड़ी। सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के प्रदर्शन पर खुलकर बात की। गंभीर से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो किसी खिलाड़ी का फ्यूचर तय नहीं कर सकते हैं. गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को खास नसीहत दी।

टीम की हार पर गंभीर ने कहा…
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी एक खिलाड़ी को हार का जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने कहा, टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, और इसी कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ये भी कहा कि टीम को सुधार के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। गंभीर ने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर भी जोर दिया।

सीरीज में क्या रहा सकारात्मक?
जब गंभीर से पूछा गया कि इस सीरीज में टीम के लिए क्या पॉजिटिव रहा, तो उन्होंने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, हालांकि हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी ने खासतौर पर प्रभावित किया। ये अनुभव उनके भविष्य में काम आएगा।

यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी की तारीफ
यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए। गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया।

घरेलू क्रिकेट से बेहतर करने का मौका
गंभीर ने घरेलू क्रिकेट को खिलाड़ियों के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा, हर खिलाड़ी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होना चाहिए। इससे खिलाड़ियों को न केवल अभ्यास का मौका मिलता है बल्कि उनका खेल का रिदम भी बना रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू क्रिकेट का अनुभव अंतरराष्ट्रीय मैचों में बेहतर प्रदर्शन में मदद करता है।

Exit mobile version