Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs BAN : भारत के इस प्लेयर की शानदार बैटिंग देख हैरान हुए Wasim Akram, कहा ‘विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर’

Wasim Akram on Shubman Gill : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज़ हो चुका है। भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने शानदार परफॉर्म किया। बता दे कि इंडिया टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत की जीत में टीम इंडिया के बेस्ट प्लेयर रहे शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए शतक ठोका। बता दें कि भारत की ओर से शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी और अपने वनडे करियर का 8वां शतक ठोका। इस दौरान उन्होंने 129 गेंद पर 101 रन की नाबाद पारी खेली। इतना ही नहीं बता दे कि गिल ने 9 चौके और दो छक्के भी लगाए। गिल की शानदार पारी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

शुभमन गिल शानदार बैटिंग देख हैरान हुए वसीम अकरम

पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज वसीम अकरम ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि गिल ने पिच के मिजाज को देखकर शानदार बल्लेबाजी की, भले ही उसने 129 गेंद का सामना किया लेकिन गिल ने दिखाया है कि उसे क्रिकेट की कितनी समझ है। गिल ने मैच के परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की जो उन्हें दूसरे क्रिकेटरों से अलग बनाता है।

कहा ‘विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर

वसीम अकरम ने शुभमन गिल को विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर बताया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही गिल को लेकर कहा है कि वो विश्व क्रिकेट का अगला बड़ा क्रिकेटर है। देखिए चैंपियंस ट्रॉफी में गिल का पहला ही मैच था, उसने शानदार बल्लेबाजी की, मैं समझता हूं कि इस समय वो विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। खासकर वह वनडे में बेहद ही कमाल का खिलाड़ी है।

आपको बता दे कि शुभमन गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है। जिस्मे उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी कर शतक के लिए 129 गेंद का सामना किया। जिसमे उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जड़े। उनके साथ केएल राहुल (नाबाद 41 रन, 47 गेंद, एक चौका, दो छक्के) ने 87 रन की अटूट साझेदारी निभाई और छक्का जड़कर जीत दिलाई।

Exit mobile version