Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs ENG 2nd T20: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया, तिलक ने खेली 72 रन की पारी

चेन्नई: गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 72) की अर्धशतकीय और रवि बिश्नोई की (नाबाद 9) रन की साहसिक पारियों की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंगलैंड को 2 विकेट से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0से बढ़त बना ली हैं। इंगलैंड के 165 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 रन पर 2 विकेट गंवा दिए।

अभिषेक शर्मा (12) और संजू सैमसन (5) रन बनाकर आऊट हुए। तीसरे विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सूर्यकुमार यादव (12), ध्रुव जुरेल (04), हार्दिक पंड्या (07) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे संकट के समय वाशिंगटन सुंदर ने तिलक वर्मा के साथ पारी को संभाला। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के लगाते हुए (नाबाद 72) रन की पारी खेली।

रवि बिश्नोई 5 गेंदों में (09) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। इंगलैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने 3 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल रशीद, जेमी ओवरटन और लियाम लि¨वग्स्टोन ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया।

इससे पहले जॉस बटलर (45), ब्राइडन कार्स (31) और जेमी स्मिथ (22) की आतिशी बल्लेबाजी के दम इंगलैंड ने भारत को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, वॉ¨शगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने 1-1 बल्लेबाज को आऊट किया।

Exit mobile version