Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs PAK : बिल्कुल फेल है… Pakistani फैंस का फूटा गुस्सा, सोशल मीडिया पर IIT बाबा की लग रही जमकर क्लास

IITianBaba : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और 6 विकेट से पाकिस्तान को हरा दिया.भारत पाकिस्तान मैच के बाद आईआईटियन बाबा (अभय सिंह) सोशल मीडिया पर बुरी तरीके से ट्रोल हुए. उन्होंने मैच से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी। इस शानदार जीत के बाद IIT बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह की भविष्यवाणी पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने मैच के बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी की थी, लेकिन विराट कोहली के शतक ने उनके दावे को चकनाचूर कर दिया है।

अब सोशल मीडिया पर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं और उनकी भविष्यवाणी की गलती के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स IIT बाबा की क्लास लगा रहे हैं।

IIT बाबा ने ये बोला था
मशहूर ‘आईआईटी बाबा’ ने कहा था कि इस बार भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम को कामयाबी हासिल होगी. इस बार हरवा देंगे हम इनको. तब तो मानोगे? जिताके नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं। इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें। अब जीत के दिखा दो जाओ। मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो। अब देखा जाएगा। उल्टा कर दिया इस बार मैंने।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर किय़ा था भविष्यवाणी
‘आईआईटी बाबा’ का असली नाम अभय सिंह है। अभय सिंह आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। अध्यात्म से जुड़ने से पहले उन्होंने कनाडा में कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी। मगर वहां दिल नहीं लगने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया। खबरों की माने तो अभय सिंह के पिछली भविष्यवाणियों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी शामिल है। उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विजयी होने की भविष्यवाणी की थी।

Exit mobile version