Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IND vs SA, 2nd ODI : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हराया, तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से की बराबरी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार अफ्रीकी टीम ने आठ विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी के शतक के चलते 212 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में बराबरी कर ली।

दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट से जीता
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अफ्रीकी टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 211 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में दो विकेट खोकर 215 रन बना लिए और मैच अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्ले के साथ टोनी डी जॉर्जी ने कमाल किया और नाबाद 119 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने 52 और रासी वन डर डुसेन ने 36 रन का योगदान दिया। गेंद के साथ अफ्रीकी टीम के लिए नांद्रे बर्गर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके। विलियम्स-मार्करम को एक-एक विकेट मिला।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।


IND 211 (46.2)

RSA 215/2 (42.3) South Africa won by 8 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Tony de Zorzi

Exit mobile version