Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भारत की पहली ‘सैमी हाई-स्पीड रीजनल रेल’ सेवा को ‘RapidX’ नाम दिया गया

नई दिल्ली : भारत की पहली ‘सैमी हाई स्पीड रीजनल’ रेल सेवा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने ‘रैपिडएक्स’ नाम दिया है। धिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) गलियारे पर चलेंगी, जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है। इस सेवा को ‘रैपिडएक्स’ का नाम दिया गया है क्योंकि यह पढ़ने में सरल और विभिन्न भाषाओं में उच्चारण करने में आसान है।

Exit mobile version