नई दिल्लीः विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने एेलान कर दिया गया है। श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उपस्थित थे। वहीं प्रेस कांफ्रैंस में 15 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा कर दिया है, जो इस मेंगा इवेंट में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के लिए जोर लगाएंगे। युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, अक्षर पटेल और ईशान किशन टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।