नेशनल डेस्क : iPhone का क्रेज सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के बड़े नेता, बिजनेसमैन, बॉलीवुड स्टार्स, और स्पोर्ट्स पर्सनालिटी तक सभी के पास iPhone जरूर देखने को मिलता है। iPhone को पसंद करने की वजह सिर्फ उसका स्टेटस सिंबल होना नहीं है, बल्कि Apple अपने प्रोडक्ट्स में क्वालिटी, सिक्योरिटी और यूनिक फीचर्स का खास ख्याल रखता है। Apple साल 2025 के अंत तक iPhone 17 Series लॉन्च करने वाला है। भले ही अभी इस सीरीज के लॉन्च में कुछ समय है, लेकिन इसके फीचर्स और डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
जल्द ही iPhone 17 Series लॉन्च करने वाला…
अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं या नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Apple जल्द ही 2025 के अंत तक iPhone 17 Series लॉन्च करने वाला है। अभी लॉन्च में थोड़ा समय है, लेकिन इसके नए फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। बता दें कि एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में Apple एक ऐसा फीचर देने जा रहा है जिससे यूजर्स एक ही समय पर फ्रंट और बैक, दोनों कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
इससे क्या फायदा होगा ?
यह फीचर खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत फायदेमंद होगा। रिएक्शन वीडियो, व्लॉग्स और कमेंट्री वीडियो बनाना बहुत आसान हो जाएगा।
पहले कहां मिलता था ये फीचर?
डिजाइन में भी हो सकता है बदलाव
लीक्स की मानें तो इस बार Apple iPhone 17 सीरीज के कैमरा डिजाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकता है।
अब तक क्या हुआ है बदलाव ?
iPhone 16 सीरीज में भी कैमरा डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया था, लेकिन वो सिर्फ बेस मॉडल में था। अब उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 के सभी वेरिएंट्स में नया डिजाइन देखने को मिलेगा।
क्यों खास है यह फीचर…
कब तक हो सका है लॉन्च
दरअसल, Apple हर साल सितंबर से अक्टूबर के बीच अपने नए iphones लॉन्च करता है, तो iphone 17 Series की लॉन्चिंग भी 2025 के आखिर तक संभव है।