Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2023, CSK vs LSG, 6th Match: चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली सीजन की पहली जीत, लखनऊ को 12 रन से दी मात, मोईन अली ने झटके 4 विकेट

आईपीएल के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम 2019 के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी। मौजूदा सीजन में उसे अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। केएल राहुल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को टीम में चुना है। आयुष बदोनी की जगह कृष्णप्पा गौतम टीम में आए हैं। वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

आईपीएल के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 12 रन से हराया दिया। सीजन में चेन्नई की पहली जीत है। उसे पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी।


Playing-11 of both the teams:-

Lucknow Super Giants: केएल राहुल (कप्तान), कायेल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।

Chennai Super Kings: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

Substitute players of both teams:-

Lucknow Super Giants: आयुष बदोनी, जयदेव उनादकट, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा।
Chennai Super Kings: तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे।


CSK 217/7 (20)

LSG 205/7 (20) Chennai Super Kings won by 12 runs

Player of the Match = Moeen Ali


 

Exit mobile version