IPL 2023, CSK vs RR, 17th Match : चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर राजस्थान रॉयल्स ने अंकतालिका में पहले नंबर पर बनाई जगह

आईपीएल में आज 16वें सीज़न का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं और तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। ऐसे में आज का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। इस मैच में.

आईपीएल में आज 16वें सीज़न का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दो मैच जीत चुकी हैं और तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। ऐसे में आज का मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। इस मैच में धोनी 200वीं बार चेन्नई की कप्तानी करेंगे। ऐसे में उनकी जीत के साथ इस मैच को उनके लिए खास बनाना चाहेगी। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स के दोनों ही ओपनर्स यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने राजस्थान के लिए ना सिर्फ रन बनाए हैं बल्कि दोनों का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. इस दौरान बाकी ओपनर्स की तुलना में इनकी जोड़ी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा है।

बात अगर चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो बेन स्टोक्स की चोट चिंता का विषय बनी हुई है. स्टोक्स पहले सिर्फ गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। लेकिन पिछले मैच से स्टोक्स और मोईन अली नहीं खेले थे. इन दोनों खिलाडियों के नहीं खेलने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप कमजोर होती है। दीपक चाहर का नहीं खेल पाना भी सीएसके के लिए नई परेशानी की वजह बन गया है। चाहर की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक मालूम नहीं चल पाए है। पिछले कुछ मैचों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएसके पर भारी पड़ती हुई दिखाई देती है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में से सीएसके को सिर्फ एक में ही जीत मिली है। वहीं राजस्थान चार मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 175 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई और मैच तीन रन से हार गई। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी संदीप शर्मा के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों में सात रन नहीं बना पाई।


Rajasthan Royals: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Substitutes: रियान पराग, केएम आसिफ, डोनोवन फेरेरिया, एडम जैम्पा, जो रूट।

Chennai Super Kings: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसांदा मगाला, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

Substitutes: अंबाती रायुडू, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांसु सेनापति, शेख रसीद, राजवर्धन हंगरगेकर।


RR 175/8 (20) Rajasthan Royals won by 3 runs

CSK 172/6 (20)

Player of the Match = Ravichandran Ashwin


 

 

- विज्ञापन -

Latest News