Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2023, DC vs KKR, 28th Match: दिल्ली कैपिटल्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, कोलकाता को चार विकेट से दी मात

आज आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम बेहद खराब फॉर्म में है और उसने अब तक अपने पांचों मैच गंवाए हैं। वहीं, कोलकाता की टीम ने पांच में से दो मुकाबले जीते हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम अभी भी पहली जीत की तलाश में है।

दिल्ली में फिलहाल बारिश हो रही है। इसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच ड्राय है और इस पर स्पिनर्स को कुछ खास मदद नहीं मिलेगी। मैच की शुरुआत में पावरप्ले में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। हालांकि, पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए बनी है और इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर है। आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं। इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोलकाता की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी है।

आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।

यह इस सीजन दिल्ली की पहली जीत रही। इससे पहले टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। उनके छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही। टीम दो जीत और चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है।


Delhi Capitals : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।

Five Potential Impact Players : पृथ्वी शॉ, यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल और चेतन साकरिया।

Kolkata Knight Riders : जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

Five Potential Impact Players : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीशन, डेविड वीज।


KKR 127 (20)

DC 128/6 (19.2) Delhi Capitals won by 4 wkts

Exit mobile version