IPL 2023, KKR vs PBKS, 53rd Match: कोलकाता ने पंजाब को पांच विकेट से हराया, रसेल के बाद रिंकू ने आख‍िरी गेंद पर टीम को दिलाई जीत

आईपीएल 2023 का 53वां मुक़ाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला का रहा है। दोनों टीमें अंक तालिका में बीच में फंसी हुई हैं। यहां हारने पर दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, पंजाब की.

आईपीएल 2023 का 53वां मुक़ाबला आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला का रहा है। दोनों टीमें अंक तालिका में बीच में फंसी हुई हैं। यहां हारने पर दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। हालांकि, पंजाब की स्थिति कोलकाता से थोड़ी बेहतर है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब की टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। मैथ्यू शॉर्ट की जगह भानुका राजपक्षे को मौका दिया गया है।

पंजाब किंग्स की कोशिश यह मैच जीतकर जीत की पटरी पर लौटने की होगी। पहले मैच में कोलकाता को हराने के बाद पंजाब किंग्स ने राजस्थान को भी हराया था। हालांकि, इसके बाद यह टीम जीत-हार के बीच फंसी रही है। पिछले मैच में पंजाब को मुंबई ने छह विकेट से हराया था। इस मैच में यह टीम जीत हासिल कर लय हासिल करना चाहेगी।

इस मैच में दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। पंजाब की टीम 10 में से पांच मैच हार चुकी है और पांच जीत के साथ इस टीम के पास 10 अंक हैं। यहां हारने पर पंजाब इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह मैच हारने वाली टीमों की सूची में शामिल हो जाएगी। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छह मैच हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता की टीम हारी हैं। वहीं, कोलकाता हारने पर इस टूर्नामेंट में सात मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस स्थिति में दोनों टीमें जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रखना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने पांच विकेट खोकर आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैच में 10 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में यह टीम पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब भी 11 मैच में 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।  इस मैच में पंजाब के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने तीन और हर्षित राणा ने दो विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने 51 और आंद्रे रसेल ने 42 रन बनाए। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।


Playing 11 of both teams:-

Kolkata Knight Riders : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

Punjab Kings : प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।


PBKS 179/7 (20)

KKR 182/5 (20)  Kolkata Knight Riders won by 5 wkts

- विज्ञापन -

Latest News