Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2023, LSG vs CSK, 45th Match: बारिश की भेंट चढ़ा लखनऊ-चेन्नई का मैच, दोनों टीमों को मिलेंगे 1-1 प्वाइंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा. लखनऊ और चेन्नई की टीमें मजबूत स्थिति में है. यह मैच लखनऊ होम ग्राउंड पर खेलेगी। उसे पिछले मैच में यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब वह जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है. अगर राहुल प्लेइंग इलेवन में नहीं तो क्रुणाल पांड्या को कप्तानी मिल सकती है।

लखनऊ में बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। बारिश की चलते यह मैच दोपहर 3.30 की बजाय 3.45 बजे शुरू हुआ। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए। आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाया, लेकिन बारिश के कारण लखनऊ की पारी पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद बारिश लगातार होती रही और अंत में अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा। यह मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। अब दोनों टीमों के पास 10 मैच के बाद 11 अंक हो गए हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे और चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर है।


Lucknow Super Giants : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा

Chennai Super Kings : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा

Exit mobile version