आईपीएल 2023 का 57वां मुक़ाबला आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। दोनों टीमें फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष चार में बनी हुई हैं। दोनों की कोशिश यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना दावा और मजबूत करने की होगी। हालांकि, गुजरात का प्लेऑफ खेलना लगभग तय है, लेकिन मुंबई के लिए यह मैच हारने पर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वानखेडे़ के मैदान में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है। इसी वजह से हार्दिक ने यह फैसला लिया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है।
गुजरात टाइटंस ने अपने 11 में से आठ मैच जीते हैं और 16 अंकों के साथ यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। इस टीम का प्लेऑफ खेलना लगभग तय है, लेकिन इसमें आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। यह मैच जीतने पर गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात ने पिछले सीजन की तरह इस साल भी शानदार खेल दिखाया है। शुरुआती पांच में से तीन मैच जीतने वाली गुजरात की टीम ने अगले छह में से पांच मैच जीते हैं। पिछले दो मैचों में भी इस टीम ने जीत हासिल की और अब जीत की हैट्रिक के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 11 मैच में छह जीत और पांच हार के साथ मुंबई के पास 12 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद मुंबई ने अगले तीन मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद दो और मैच हार गई। इसके बाद मुंबई ने चार में से तीन मैच जीतकर वापसी की है। अब मुंबई की कोशिश यह मैच जीतकर 14 अंक हासिल करने की होगी। इस स्थिति में मुंबई तीसरे स्थान पर आ जाएगी और प्लेऑफ के लिए अपना दावा और मजबूत करेगी।
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 103 रन की बदौलत पांच विकेट पर 218 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। गुजरात के लिए राशिद खान ने नाबाद 79 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच की पहली पारी में मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा ने 29, ईशान किशन ने 31 और विष्णु विनोद ने 30 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए राशिद खान ने चार और मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया।
Playing XI of Mumbai Indians : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय
Playing XI of Gujarat Titans : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद