IPL 2023, MI vs RCB, 54th Match: मुंबई ने आरसीबी को छह विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव और नेहल वधेरा ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है। दोनों टीमें 10 मैच में पांच जीत के बाद 10 अंक के साथ छठे और आठवें स्थान पर है। यह मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए शीर्ष चार टीमों में जगह.

आईपीएल 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है। दोनों टीमें 10 मैच में पांच जीत के बाद 10 अंक के साथ छठे और आठवें स्थान पर है। यह मैच जीतने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए शीर्ष चार टीमों में जगह बनाना मुश्किल होगा। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मुंबई इंडियंस की हालत भी आरसीबी के समान है। 10 में से पांच मैच में यह टीम जीती है, जबकि पांच में उसे हार मिली है। शुरुआती दो मैच हारने के बाद यह टीम लगातार तीन मैच जीती थी, लेकिन इसके बाद पांच में से तीन मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। पिछले मैच में यह टीम चेन्नई से हार गई थी। अब आरसीबी के खिलाफ रोहित की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम पूरे टूर्नामेंट में अब तक लय नहीं पकड़ पाई है। आरसीबी ने 10 में पांच मैच जीते हैं और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम एक मैच जीतने के बाद अगला मैच हारती आई है। इस सीजन यह टीम सिर्फ एक बार लगातार दो मैच जीत पाई है। पिछले मैच में आरसीबी को दिल्ली की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में जीत के साथ विराट की टीम वापसी करना चाहेगी। जोफ्रा आर्चर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह क्रिस जॉर्डन मुंबई की टीम से जुड़े हैं। वहीं, आरसीबी की टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। कर्ण शर्मा की जगह विजयकुमार व्यसाक को टीम में शामिल किया गया है।

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी छठी जीत दर्ज की है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने चार विकेट खोकर 16.3 ओवर में 200 रन बना लिए और छह विकेट से मैच अपने नाम किया। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन अर्धशतक लगाए। दोनों ने शतकीय साझेदारी भी की, लेकिन उनकी यह पारी बेकार गई। मुंबई के लिए ईशान किशन के 42 रन के बाद सूर्यकुमार यादव ने 83 और नेहल वधेरा ने 52 रन की पारी खेल मुंबई को जीत दिला दी। इस मैच में जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है।


Playing 11 of both teams :-

Royal Challengers Bangalore : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार व्यशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
Substitute : केदार जाधव, माइकल ब्रेसवेल, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद।

Mumbai Indians : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ।
Substitute : रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर, राघव गोयल।


RCB 199/6 (20)

MI 200/4 (16.3)  Mumbai Indians won by 6 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Suryakumar Yadav

- विज्ञापन -

Latest News