IPL 2023, RR vs GT, 48th Match: राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराकर गुजरात ने प्लेऑफ की ओर बढ़ाया एक और कदम

आईपीएल 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात के 12 और राजस्थान के 10 अंक हैं। अगर.

आईपीएल 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुजरात के 12 और राजस्थान के 10 अंक हैं। अगर इस मैच में राजस्थान की टीम जीत जाती है तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। राजस्थान की टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जेसन होल्डर की जगह एडम जम्पा की वापसी हुई है। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. गुजरात का पलड़ा यहां भारी दिखाई देता है और उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान की टीम को सिर्फ 1 बार ही जीत हासिल हो सकी, जो इस सीजन में उन्होंने जीता।

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में शानदार जीत हासिल की है। उसकी सीजन में यह सातवीं जीत है। उसके अब 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं। गुजरात की टीम सिर्फ तीन मुकाबलों में हारी है। दूसरी ओर, राजस्थान इस हार के बाद चौथे स्थान पर ही है। उसके 10 मैच में 10 अंक हैं। राजस्थान को पांच जीत और पांच हार मिली है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। राजस्थान की टीम 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई। जवाब में गुजरात ने 13.5 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। शुभमन गिल 35 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। गिल के आउट होने के बाद ऋद्धिमान ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मैच को समाप्त किया। साहा ने 34 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। वहीं, हार्दिक 15 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए।


Rajasthan Royals:- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Gujarat Titans:- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.


RR 118 (17.5)

GT 119/1 (13.5)  Gujarat Titans won by 9 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Rashid Khan
- विज्ञापन -

Latest News