IPL 2023, SRH vs PBKS, 14th Match: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया, राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी

आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स को सीजन में पहली जीत की तलाश है। उसे दो मैचों में हार मिली है। वहीं,.

आईपीएल के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स को सीजन में पहली जीत की तलाश है। उसे दो मैचों में हार मिली है। वहीं, पंजाब को दोनों मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और स्पिनर मयंक मार्कंडे डेब्यू करेंगे। वहीं, पंजाब की टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट पहली बार खेलेंगे। उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह टीम में शामिल किया गया है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पंजाब का पलड़ा भारी नजर आता है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 145 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान एडेन मार्करम 21 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छह चौके लगाए। त्रिपाठी और मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मयंक अग्रवाल 20 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रुक ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।


Playing XI of Sunrisers Hyderabad : मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन

Playing XI of Punjab Kings : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कुरेन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह


PBKS 143/9 (20)

SRH 145/2 (17.1) Sunrisers Hyderabad won by 8 wkts

Player of the Match = Shikhar Dhawan

- विज्ञापन -

Latest News