IPL 2024, CSK vs PBKS, 49th Match: पंजाब किंग्स ने चेन्नई को उसके घर में 7 विकटों से दी मात, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 49वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

IPL 2024, CSK vs PBKS, 49th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 49वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम्ए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई और पंजाब दोनों ने ही अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। चेन्नई जहां इस मैच में लय बरकरार रखने उतरेगी, जबकि अंक तालिका में आठवें स्थान पर चल रही पंजाब की नजरें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने पर टिकी होंगी।

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना और पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन दोनों गेंदबाजों को जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया गया है। ग्लीसन सीएसके के लिए डेब्यू करेंगे।

पंजाब की लगातार दूसरी जीत

जॉनी बेयरस्टो और रिली रोसोयू की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को भी मात दी थी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

हार के बावजूद चेन्नई की टीम 10 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है, जबकि पंजाब को दो मैच जीतने से फायदा हुआ है और टीम आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर आ गई है। इसी के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखा है। 

CSK ने पंजाब को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 163 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई के लिए ऋतुराज ने 48 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जिसके दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए। पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को हरप्रीत बराड़ ने रहाणे को आउट कर तोड़ा जो 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बराड़ ने उसी ओवर में शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया जो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। जडेजा को चाहर ने आउट कर चेन्नई की पारी लड़खड़ा दी। चेन्नई अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा सकी और उसने महज छह रन के अंदर तीन विकेट गंवाए।

गिरते विकेटों के बीच कप्तान ऋतुराज ने एक बार फिर धैर्यपूर्ण पारी खेली और अर्धशतक जड़ा। ऋतुराज की पारी के दम पर ही टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। उनका साथ समीर रिजवी और मोइन अली ने दिया, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों के आगे चेन्नई का बल्लेबाजी क्रम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ शॉट लगाए, लेकिन अंतिम गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में ऑलआउट हो गए। यह इस सीजन पहली बार है जब धोनी आउट हुए हैं। धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। 

तालिका में पंजाब से मजबूत है चेन्नई की स्थिति:-

चेन्नई के नौ मैच में 10 अंक हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के समान हैं और गत चैंपियन टीम निश्चित रूप से जीत के साथ इन टीमों से आगे निकलने की कोशिश करेगी। हालांकि, उनकी चिंता बढ़ गई है क्योंकि पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ 262 रन के टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतर रही है। पंजाब किंग्स के नौ मैच में छह अंक हैं। चेपॉक सुपरकिंग्स का गढ़ है जहां गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और मेजबान टीम ने पिछले मैच में सनराइजर्स पर 78 रन की आसान जीत दर्ज की थी।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

पंजाब किंग्सः जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), रिले रोसोयू, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट सबः प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया।

चेन्नई सुपर किंग्सः अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवन दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।
इंपैक्ट सबः समीर रिजवी, मुकेश चौधरी, सिमरनजीत सिंह, शाइक रशीद, प्रशांत सोलंकी।

CSK 162/7 (20)

PBKS 163/3 (17.5) Punjab Kings won by 7 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Harpreet Brar

- विज्ञापन -

Latest News